Wednesday, May 8 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में दोपहर एक बजे तक 38.23 प्रतिशत मतदान

बेंगलुरु, 26 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान में अपराह्न एक बजे तक 38.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ 48.10 प्रतिशत मतदाताओं की मजबूत भागीदारी दर के साथ सबसे अधिक मतदान वाला लोकसभा क्षेत्र बनकर उभरा है। इसके विपरीत, बेंगलुरु सेंट्रल में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया, जहां दोपहर तक केवल 30.10 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले।
उत्तर बेंगलुरु में एक बजे तक 32.25 प्रतिशत और दक्षिण बेंगलुरु में 31.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
दक्षिण कन्नड़ के बाद उडुपी चिक्कमगलूर 46.43 प्रतिशत दूसरे स्थान पर रहा। उसके बाद तुमकुर में 41.91 प्रतिशत, मैसूरु में 41.58 प्रतिशत और मांड्या में 40.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में लगभग 1.40 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया, जिन्हें 5,000 माइक्रो-पर्यवेक्षकों और 50,000 नागरिक पुलिस अधिकारियों ने समर्थन दिया। इसके अलावा, मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और आरक्षित सशस्त्र बलों की 65 कंपनियों को तैनात किया गया था।
आयोग ने शहरी क्षेत्र में मतदान को लेकर उदासीनता की चुनौती को पहचानते हुए विशेष रूप से बेंगलुरु जैसे महानगरीय क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सक्रिय उपाय लागू किये। अत्यधिक गर्मी के प्रभाव को कम करने और वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पहुंच सुनिश्चित करने के विशेष प्रयास किये गये।
यामिनी,आशा
वार्ता
image