Friday, Apr 26 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


दो करोड़ के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेतिया 13 जनवरी (वार्ता) भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भंगहा थाना क्षेत्र के अहिर सीसवा बार्डर आउट पोस्ट के समीप सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो ने आज तड़के दस किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी के 44वीं बटालियन के उप सेनानायक अजय कुमार रजक ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थ एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना पर त्वरित कारवाई करने का आदेश जवानों को दिया गया। चौकस जवानों ने सीमा पर पिलर संख्या 427 के निकट एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान बाइक में छुपाकर रखा गया दस किलोग्राम चरस बरामद किया जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उप सेनानायक ने बताया कि तस्कर की पहचान नेपाल के माहदेव पट्टी गांव निवासी सोहरब शेख के रूप में की गयी है जिसे भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। जब्त चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है ।
सं.सतीश
वार्ता
There is no row at position 0.
image