Friday, Apr 26 2024 | Time 11:13 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


देश के 32 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा

नयी दिल्ली 22 जुलाई (वार्ता) देश के 32 रेलवे स्टेशनों पर वाई -फाई सुविधा है और अगले दो वर्षों में 300 और स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एक लिखित जवाब में बताया कि अभी नई दिल्ली सहित देश के 32 स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध है। रेलवे ने वर्ष 2016-17 में 100 और 2017-18 में 200 और स्टेशनों पर वाई -फाई सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
अभी जिन स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध है उनमें नई दिल्ली, चेन्नई सेन्ट्रल, सीएसटी मुंबई, मंबई सेन्ट्रल, अहमदाबाद, आगरा कैंट, सिकन्दराबाद, वाराणसी, हावडा, मडगांव, गाजीपुर, काचेगुडा, विशाखापटनम, विजयवाडा, पटना, पुणे, एर्णाकुलम, भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, रायपुर, उज्जैन, गुवाहाटी, जयपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, सियालदाह, पुरी और कल्याण शामिल है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हावडा-नई दिल्ली- हावडा राजधानी एक्सप्रेस गाडी में भी वाई फाई सुविधा मुहैया करायी गयी है। रेलवे की आने वाले समय में अन्य राजधानी तथा शताब्दी गाडियों में भी यह सुविधा शुरू करने की योजना है।
संजीव
अशोक
वार्ता
There is no row at position 0.
image