Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता राज्यपाल का मामला:महाजन

नयी दिल्ली, 09 फरवरी(वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अन्नाद्रमुक के सदस्यों को तमिलनाडु में पैदा हुए सियासी संकट के संदर्भ में राज्यपाल विद्यासागर राव का मामला आज सदन में उठाए जाने की इजाजत देने से इन्कार कर दिया।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने के दौरान भी अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने तमिलनाडु में जल्द सरकार बहाली और राज्यपाल विद्यासागर राव की भूमिक को लेकर सदन में नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही साढ़े ग्यारह बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद शून्य काल के दौरान सदस्यों ने दोबारा यह मामला उठाना चाहा लेकिन श्रीमती महाजन ने यह कहते हुए इसकी अनुमति नहीं दी कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए किसी व्यक्ति से जुड़े मामले को लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता।
श्रीमती महाजन ने इस संबध में अन्नाद्रमुक सदस्य पी वेणुगाेपाल की ओर से पेश कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर यह व्यवस्था दी। पार्टी के कथित दबाव में आकर सात फरवरी को पद से त्यागपत्र दे चुके तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के पार्टी महासचिव शशिकला के खिलाफ खुली बगावत पर उतर आने के बाद से राज्य में सियासी संकट गहरा गया है। राज्यपाल विद्यासागर राव भी राज्य में मौजूद नहीं है ऐसे में अन्नाद्रमुक के साथ ही राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर भी भारी अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
अन्नाद्रमुक सांसद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इस संबंध में अपनी चिताओं से अवगत कराने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है।
मधूलिका राम
(वार्ता)
There is no row at position 0.
image