Friday, Apr 26 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


प्रधानमंत्री की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसी सदस्यों का वाकआउट

प्रधानमंत्री की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसी सदस्यों का वाकआउट

नयी दिल्ली,09 फरवरी (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘रेन कोट पहन कर नहाने’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल की टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी सदस्याें ने आज लोकसभा से वाकआउट किया। प्रधानमंत्री ने कल राज्य सभा में कहा था कि रेन कोट पहनकर बाथरुम में नहाने की कला श्री मनमोहन से सीखनी चाहिए। शून्य काल के दौरान कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह मामला उठाना चाहा लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह कहते हुए इसकी इजाजत नहीं दी कि राज्यसभा का मामला लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता। यह सुनते ही कांग्रेसी सदस्य अपनी सीटों से खड़े हो गए और सदन के आसन के समीप पहुंच कर प्रधानमंत्री से अपना बयान वापस लेने की मांग करते हुए ’ प्रधानमंत्री सदन में आओ ’ लोकतंत्र का अपमान नहीं सहेंगे’तानाशाही बंद करों जैसे नारे लगाने लगे। कांग्रेसी सदस्याें ने प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के खिलाफ गहरी अापत्ति जताते हुए जमकर नारेबाजी। इस बीच संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार श्री खड़गे को यह बताने के लिए उठे कि दूसरे सदन का मामलालोकसभा में नहीं उठाया जा सकता। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सदस्यों को शांत करने की अपील की और कहा कि जो कुछ कहा जा रहा है वह रिकार्ड में नहीं जाएगा लेकिन इसके बावजूद कांग्रेसी सदस्य शांत नहीं हुए और थाेड़ी देर बाज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। मधूलिका राम (वार्ता)

There is no row at position 0.
image