Wednesday, May 8 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


श्री यादव ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े सड़क पुलों में शुमार गांधी सेतु की स्थिति वाहनों के दबाव के कारण लगातार खराब हो रही है। हालांकि पुल के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किये जा रहे है । गांधी सेतु के माध्यम से पटना से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले वाहनों के दवाब को देखते हुए नये पीपापुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल के द्वारा हाजीपुर-पटना के बीच छोटी गाड़ियों का परिचालन होगा जिससे गांधी सेतु पर भी लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए विदुपुर और कच्ची दरगाह के बीच अगले चार साल में एशिया के सबसे लम्बे छह लेन वाले पुल का निर्माण होगा । इस पुल के निर्माण पर करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी जिसमें दो हजार करोड़ रुपये बतौर कर्ज जबकि तीन हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार अपने संसाधनों के जरिऐ जुटायेगी ।
श्री यादव कहा कि आने वाले समय में राज्य में 51 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण होना है जिसमें एक आरओबी हाजीपुर में भी बनेगा। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे ।
सं.सतीश सूरज राम
वार्ता
There is no row at position 0.
image