Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


मोबाइल विकिरण के दुष्प्रभावों का मुद्दा लोकसभा में उठा

नयी दिल्ली 20 मार्च (वार्ता) मोबाइल फोन से होने वाले विकिरण के दुष्प्रभावों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के हालिया अध्ययन की समीक्षा के लिए समिति गठित करने की मांग आज लोकसभा में उठी।
बीजू जनता दल के भर्तृहरि मेहताब ने एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम की अध्ययन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मोबाइल फोन कंपनियों की ओर से प्रायोजित अध्ययन रिपोर्ट में हमेशा यह दावा किया जाता है कि इससे होने वाले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कदापि नहीं होती हैं।
उन्होंने शून्य काल के दौरान कहा कि डॉ. प्रसाद की रिपोर्ट में स्पष्ट दावा किया गया है लगातार मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा 1.13 गुना अधिक होता है।
उन्होंने कहा सरकार से जनहित में डॉ. प्रसाद की रिपोर्ट की समीक्षा करने की मांग की है।
सुरेश.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image