Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं रखेगी सरकार:अनंत कुमार

विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं रखेगी सरकार:अनंत कुमार

नयी दिल्ली,27 मार्च (वार्ता)सरकार ने विदेशों में भारतीयों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए भराेसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल द्वारा विदशों में बसे भारतीयों पर नस्लीय हमलों का मामला उठाए जाने पर कहा कि सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है। जो कुछ हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार भारतीयो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्हाेंने कहा कि जिन देशों में भारतीयों पर ऐसे हमले हुए है वहां की सरकारों के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उच्च स्तरीय कूटनीतिक संपर्क बनाए हुए हैं। प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ भी श्रीमती स्वराज लगातार संपर्क में हैं तथा उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इससे पहले श्री वेणुगोपाल आस्ट्रेलिया के होबार्ट में केरले से गए एक भारतीय पर कल हुए हमले का मामला उठाते हुए कहा कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर ली मैक्स पर कुछ किशारों ने बेवजह हमला किया। उसके सीने और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। उसे रायल होबार्ट अस्पताल में भती किया गया है। श्री वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले रविवार को मेलबर्न के एक गिरिजाघर के अंदर भी केरल के एक पादरी पर हमला किया गया था। भारतीयों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस में मामले दर्ज होते भी है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही है। सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। मधूलिका/सत्या वार्ता

There is no row at position 0.
image