Friday, Apr 26 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


वित्त विधेयक चर्चा तीन रास

तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने कहा कि आयकर अधिकारियों को असीमित अधिकार दे दिये गये हैं और वे जब जहां चाहे छापेमार सकते हैं और सम्पत्ति जब्त कर सकते हैं । उन्होंने आधार संख्या काे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए अनिवार्य नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मिड डे मील के लिए इसे लागू करना उचित नहीं है ।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने कहा कि आधार को विभिन्न योजनाओं के लिए अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिये और यदि ऐसा किया गया तो लोगों की व्यक्तिगत जानकारी दूसरे लोगों को हो सकती है जो स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन हाेगा । उन्होंने कहा कि राजनीति में धन का प्रभाव बढ रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है ।
बहुजन समाज पार्टी के सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि कारपोरेट कम्पनियों के राजनीतिक दलों को चंदा देने पर रोक लगायी जानी चाहिये क्योंकि पैसा देने के बाद वे अपने अनुकूल कानून बनवाते हैं । उन्होंने निजीकरण का भी विरोध किया और कहा कि इससे नौकरियां कम हो रही है ।
अरूण .शेखर
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image