Friday, Apr 26 2024 | Time 11:20 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


कश्मीर हमारे हाथ से खिसक रहा है: कांग्रेस

कश्मीर हमारे हाथ से खिसक रहा है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने सरकार पर जम्मू-कश्मीर की स्थिति से ठीक से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसकी नीतियों के कारण कश्मीर हमारे हाथ से खिसक रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में श्रीनगर संसदीय सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहने संबंधी सवाल पर कहा कि कश्मीर के हालात अच्छे नहीं है और सरकार वहां की स्थिति से ठीक तरह से नहीं निपट रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चल रही सरकार का गठबंधन ही गलत है। वहां की जनता ने इस गठबंधन को पहले ही ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच हुआ गठबंधन बुनियादीरूप से ठीक नहीं है और अब वहां की जनता ने भी इसे ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं इसलिए जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है। अभिनव, उप्रेती वार्ता

There is no row at position 0.
image