Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


संसद का बजट सत्र समाप्त, जीएसटी समेत 18 विधेयक पारित

नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) देश की कर प्रणाली में सुधार लाने वाले ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े चार विधेयकों एवं मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ाने तथा आत्महत्या के प्रयास को अपराध नहीं मानने वाले जैसे 18 महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के साथ ही संसद का बजट सत्र आज समाप्त हो गया और लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।
दो चरणों में होने वाले बजट सत्र में कुल 29 बैठकें होने के दौरान जीएसटी, शत्रु संपत्ति अौर एचआईवी से जुड़े विधेयक तो पारित हो गये लेकिन पिछड़ा आयोग से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा में अटक गया और इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। इसी तरह मोटर वाहन संशोधन विधेयक और कारखाना संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने के बाद राज्यसभा से पारित नहीं हो सका।
दूसरे चरण में लोकसभा की बाइस और राज्यसभा की 21 बैठकें हुईं। इस दौरान लोकसभा में आठ घंटे और राज्यसभा में 18 घंटे का कामकाज हंगामे के कारण नहीं हो पाया लेकिन लोकसभा में निर्धारित समय से 19 घंटे अधिक काम हुए और राज्यसभा में सात घंटा अधिक कार्य हुआ।
अरविंद.अजय.श्रवण
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image