Friday, Apr 26 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


कांग्रेस ने सरकार पर लगाया फलस्तीन पर रूख बदलने का अारोप

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया फलस्तीन पर रूख बदलने का अारोप

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान फलस्तीनियों के अधिकार के मुद्दे पर भारत के रूख बदलने का आज राज्यसभा में आरोप लगाते हुये इस संबंध में स्पष्टीकरण देने की सरकार से मांग की। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि भारत की अब तक की सभी सरकारों ने फलस्तीन के अधिकारों को मान्यता दी है लेकिन श्री मोदी ने हाल ही में इजरायल की यात्रा की लेकिन फलस्तीनियों से अपनी दूरी बनाये रखी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की इस यात्रा के दौरान मीडिया में ऐसी खबरें आयी कि भारत ने फलस्तीनियों से दूरी बनाये रखा जो एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने इस पर सरकार से जवाब देने की मांग की। श्री शर्मा की इस बात का समर्थन वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य ए के एंटोनी ने भी किया और कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। सरकार को इस बारे में जवाब देना ही चाहिए। तब उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि इसका जवाब देना या न:न देना सरकार की मर्जी है। इसके लिए वह उसे निर्देश नहीं दे सकते हैं। शेखर.अरविंद वार्ता

There is no row at position 0.
image