Wednesday, May 8 2024 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खट्टर करेंगे भिवानी में ध्वजारोहण, जिले को देंगे करोड़ों रूपये के विकास कार्यों के तोहफे

खट्टर करेंगे भिवानी में ध्वजारोहण, जिले को देंगे करोड़ों रूपये के विकास कार्यों के तोहफे

चंडीगढ़, 25 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भिवानी के भीम खेल परिसर में आयोजित किये जाने वाले 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि होंगे तथा राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे।

श्री खट्टर इस अवसर पर स्वतंत्रताओं सेनानियों और युद्ध विरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी करेंगे। समारोह के संपन्न होने के बाद वह भिवानीवासियों को करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। वह इस अवसर पर लोहारू उपमंडल के सयारपुर गांव में 1.85 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित जलघर, लगभग 3.25 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित भीम खेल परिसर में एक भवन का, भिवानी में 3.35 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सिवानी में लगभग 2.19 करोडृ रूपये लागत से निर्मित अग्रिशमन केंद्र भवन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके अलावा शहर में लगभग 10.14 करोड़ रूपये लागत से तालाबों की सौंदर्यीकरण योजना, लगभग 2.48 करोड़ रूपये की लागत वाले देवराला- हसान सम्पर्क मार्ग, लगभग 19.79 करोड़ रूपये की लागत के आरडी 107200-189600 तक रजवाहे का पुनर्निर्माण, लगभग 16.82 करोड़ रूपये की लागत से रजबाहा आरडी 0-67120 का पुर्ननिर्माण, भिवानी शहर में 9.88 करोड़ रूपये की लागत वाले तोशाम-भिवानी बाईपास, लोहारू में लगभग 84 लाख रूपये की लागत के अग्रिशमन केंद्र भवन, सिवानी उपमंडल के धुलकोट गांव में लगभग तीन करोड़ रूपये की लागत के जलघर, लोहारू उपमंडल के बिठन गांव में 3.10 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले जलघर तथा कैरू में 6.59 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

image