Thursday, May 9 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वित्तीय गड़बडियों की शिकायत के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित

चंडीगढ़, 14 मार्च (वार्ता) चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब आयकर महानिदेशक ने वित्तीय गड़बडिय़ों की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य के लोग टोल फ्री नंबर- 18001804814 पर चुनाव आचार संहिता के दौरान बड़े स्तर पर नकदी ले जाने वालों या वोटरों को रिश्वत देने की शिकायत की जा सकती हैं। यह कंट्रोल रूम हफ़्ते के सात दिन 24 घंटे काम करेगा तथा चुनाव आचार संहिता लागू रहने तक जारी रहेगा।
लोगों से अपील की गई है कि वह 50 हज़ार से अधिक की राशि या वस्तुएँ ले जाते समय अपने साथ ज़रुरी दस्तावेज़ रखें।
शर्मा विक्रम
वार्ता

पंजाब
image