Wednesday, May 8 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कुल्लू के 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाता सम्मानित होंगे: यूनुस

कुल्लू, 20 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 13 ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जो अपने जीवन में सौ से ज्यादा बसंत देख चुके हैं और राज्य मतें आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि जिले में सौ साल की उम्र पार करने वाले 13 मतदाताओं की पहचान की गई है। इनमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में शीरू राम(101), टुलकी देवी(102), उतमू (101), नीमी देवी(103), मोहन लाल(102) तथा राम सिंह(101), बंजार विधानसभा क्षेत्र से बेगमा(104), शादी देवी(110), नंद लाल(102) तथा सूरत राम(101), आनी विधानसभा क्षेत्र में चंदरू देवी(104), बीटु देवी(101) तथा बसेरू देवी(106) मतदान करने के लिए तैयार हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र से कोई भी 100 वर्ष आयु अथवा इससे अधिक का मतदाता नहीं है।

उन्होंने बताया कि इन बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे और इन्हें हर सम्भव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी तथा इन्हें मतदान केंद्रों पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि जब 110 साल की शादी देवी और 106 साल की बसेरू देवी अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करने के लिए तैयार है तो क्या आप नहीं।
श्री यूनुस के अनुसार एक जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 10716 नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किये गये हैं तथा इससे जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3 लाख 04 हजार 595 हो गई है।
सं.रमेश1724वार्ता
image