Thursday, May 2 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सेना की वज्र कोर की ओर से साइबर सुरक्षा शिविर आयोजित

जालंधर, 07 दिसम्बर (वार्ता) सेना की आेर से साइबर सुरक्षा सप्ताह आयोजित किये जाने की अभियान के तहत वज्र कोर ने जालंधर छावनी में छह दिसम्बर को सभी रैंक और उनके परिवारों के लिये दो दिवसीय साइबर सुरक्षा शिविर का आयोजन किया।
इस अभियान के तहत वज्र कोर ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ने और साइबर सुरक्षा उपायों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये कई कदम उठायेे हैं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा, जी ओ सी, वज्र कोर ने सभी सैनिकों और उनके परिवारों को दिये गये सन्देश में विभागीय स्तर पर साइबर सुरक्षा को यकीनी बनाये रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सभी परिवारों और बच्चों को व्यक्तिगत स्तर पर संचार के उपकरणों का प्रयोग करते समय उभरते खतरे से निपटने के लिये साइबर सुरक्षा की अहमियत को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।
सेना प्रवक्ता गगनदीप कौर ने एक बयान में कहा कि सेवारत सैनिकों के लिये सर्वश्रेष्ठ उपाय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के साथ-साथ उनके परिवारों और छात्रों के साइबर हाइजीन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से परिवारों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ने के साथ-साथ घरों में प्रयोग किये जाने वाले व्यक्तिगत संचार के उपकरणों, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि को संभावित साइबर आक्रमण रोधी बनाने की अभियान चलाई गयी। वज्र कोर द्वारा साइबर सुरक्षा सप्ताह का समापन सभी सैनिकों एवं उनके परिवारों द्वारा साइबर सुरक्षा शपथ के साथ किया गया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image