Thursday, May 2 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राज्य में हिमपात की संभावना को लेकर 13 जनवरी से आरेंज अलर्ट जारी

शिमला, 11 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी से हिमपात की संभावना को देखते हुये 17 जनवरी तक के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम की मार से लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने वाला है।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के मंडी, शिमला और कांगड़ा तीनों सर्किलों की शुक्रवार को बाधित 835 सड़कों में से 203 को यातायात के लिए खोला जा चुका है। हालांकि, अभी भी 632 सड़कें बाधित हैं। सोलन में 2, शिमला में 104, रामपुर में 167, नाहन में 10 और रोहड़ू में 205 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद है।
मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 17 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं । इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा 13 जनवरी को प्रदेश में अलर्ट का सबसे ज्यादा असर शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगडा, मंडी और सिरमौर में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार 13 जनवरी को भी भारी बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश शीत लहर की चपेट में है।
राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री ,केलांग में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से कम 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। सुंदरनगर में शून्य से कम 0.4, भुंतर शून्य डिग्री , किन्नौर के कल्पा में शून्य से कम 5.5, सोलन में शून्य डिग्री , मनाली में शून्य से कम 2.8, धर्मशाला में 2.6, उना में 4.0, कांगडा 2.2, मंडी में 1.2, हमीरपुर में 2.7, चंबा में 0.7 डिग्री, डलहौजी 3.6, कुफरी 3.8 डिग्री और नाहन में सबसे अधिक 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री रहा। केलांग में पारा शून्य से कम 3.3, मनाली 5.0, कुफरी 8.0, डलहौजी 9.7, कल्पा 0.5, धर्मशाला 8.4, राजधानी में 15.7 डिग्री, उना और पालमपुर में 16.2, सोलन 16.0, कांगडा 15.5, भुंतर 12.5 और सुंदरनगर 17.3 सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image