Thursday, May 9 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के दो नए मामले

पानीपत, 17 जून (वार्ता) हरियाणा के पानीपत जिले में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है।
पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि आज कोरोना के दो मामले पॉजिटिव मिले हैं ये दोनों मामले सुखदेव नगर तथा काबड़ी गांव के है। उन्होंने बताया कि बुधवार को ठीक होने के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि जिले में कोविड-19 के कुल छह हजार 560 नमूने लिए गए हैं जिनमें से छह हजार 152 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को भी इनमे से 206 सैंपल भेजे गए हैं। 305 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में कुल 111 केसों में से अब कुल 24 मामले सक्रिय हैं। 82 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि पांच की मौत हो चुकी है।
सं राम
वार्ता
image