Wednesday, May 8 2024 | Time 17:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के 47 नए मामलों की पुष्टि

पानीपत 25 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 47 नए मामलों की पुष्टि हुई, इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 899 हो गई।
पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया आज जिला में कोरोना के 47 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 16,732 नमूनों के परीक्षण किए गए हैं जिनमें से 15,165 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज इनमें से 352 नमूनों को भेजा गया जिनमें से 338 रिपोर्ट निगेटिव आयी। कुल नमूनों में से अभी तक 672 की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
पानीपत में अभी तक 899 मामले कोरोना से संक्रमित है जिनमें से 440 सक्रिय हैं, 448 ठीक हो चुके। जबकि अभी तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
सं. उप्रेती
वर्ता
image