Wednesday, May 8 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


टिड्डी दल का हिसार जिले के कई गांवों में फसलों पर हमला

हिसार, 28 जुलाई (वार्ता) राजस्थान की ओर से आने वाले टिड्डी दल का हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में फसलों पर लगातार हमले करना जारी है। मंगलवार को टिड्डी दल ने हिसार जिले के कई गांवों में फसलों पर हमला बोला।
टिड्डी दल ने राजस्थान राज्य की सीमा से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर एरिया में बासड़ा गांव में प्रवेश किया। इसके बाद यह टिड्डी दल बासड़ा की सीमा से लगते गौरछी, सरसाना तथा गावड़ गांवों में पहुंचा और वहां फसलों पर धावा बोल कर इन्हें नष्ट कर दिया। टिड्डी दल के हमले की सूचना पाकर हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष गंगवा और खंड कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र चौहान कृषि विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे तथा टिड्डियों से फसलों को बचाने के अभियान में ग्रामीणों की अगुवाई की। किसानों ने टिड्डियों को अपने खेतों से भगाने के लिए ड्रम और ढोल बजाए। लेकिन इस बावजूद टिड्टी ने खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाया।
सं.रमेश1615वार्ता
image