Wednesday, May 8 2024 | Time 22:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरमौर के शिरगुल मंदिर से चांदी का सिंहासन और नकदी चोरी

नाहन, 08 सितम्बर(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के शाइला बोड स्थित शिरगुल मंदिर से देवता का चांदी का सिंहासन और दानपात्र में रखी नकदी सोमवार-मंगलवार की रात चोरी हो गई।
पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिले में चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगते इस मंदिर का ताला तोड़कर चोर रात के अंधेरे में दाखिल हुए और वहां से देवता का सिंहासन तथा दानपात्र चोरी कर लिया। चोरों ने दानपात्र को मंदिर से लगभग 100 मीटर दूरी पर ले जाकर तोड़ा तथा इसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गये।
मंगलवार सुबह जब मंदिर का पुजारी पहुंचा तो उसने देखा कि ताला टूटा हुआ था साथ ही देवता का सिंहासन और दानपात्र वहां से गायब था। उसने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी। पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह ने बताया की थाना प्रभारी और नौहराधार चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है तथा जांच कर रही है।
सं.रमेश1524वार्ता
image