Wednesday, May 8 2024 | Time 19:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान आंदोलन : पंजाब में रेल सेवाएं ठप होने से आम जनता परेशान

फरीदकोट ,11 नवम्बर (वार्ता) पंजाब में किसान यूनियनों के नये कृषि कानूनों के विरोध में गत एक अक्तूबर से जारी आंदोलन के चलते रेल यातायात ठप होने से आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है ।
रेल सेवा न चलने से राज्य की व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित होने से रेलवे तथा उद्योगों को भारी घाटा हो रहा है । उत्तर रेलवे ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और राज्य से चलने वाली ट्रेनों को लगातार रद्द किया है या आंशिक रूप से रद्द या रुट बदले हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दिल्ली - बठिंडा एक्सप्रेस - बठिंडा - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 20-21 नवम्बर तक व न‌ई दिल्ली - कटडा एक्सप्रेस 12 से 19 नवम्बर तक और कटड़ा - न‌ई दिल्ली एक्सप्रेस 13 से 20 नवम्बर तक,अमृतसर - अजमेर एक्सप्रेस स्पैशल 12 से 19 नवम्बर तक व अजमेर -- अमृतसर एक्सप्रेस स्पैशल आगामी 18 नवम्बर तक रद्द कर दी गई हैं।
वहीं 12 नवम्बर को भी क‌ई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को कर दिया गया है। श्रीगंगानगर - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन वाया बठिंडा व दिल्ली - श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 12 नवम्बर को , अमृतसर - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 13 नवम्बर को और चंडीगढ़ -- पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 12 नवम्बर को,ऋषिकेश -- बाड़मेर एक्सप्रेस स्पैशल वाया बठिंडा 12 को, 09806 उधमपुर -- कोटा एक्सप्रेस स्पैशल 12 को और कटड़ा -- अंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन 13 नवम्बर को रद्द रहेंगी।
फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रेस 12 नवम्बर को अंबाला से शुरू होगी और अंबाला- फिरोजपुर- अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। अमृतसर - नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 12 नवम्बर को न‌ई दिल्ली से निकलेगी और न‌ई दिल्ली - अमृतसर -न‌ई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और अमृतसर - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 नवम्बर को अंबाला से चलेगी और अंबाला - अमृतसर - अंबाला के बीच आंशिक तौर पर रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। आज भी क‌ई ट्रेन को रद्द किया गया ।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त ट्रेनों के अतिरिक्त काफी ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला किया है।
सं शर्मा
वार्ता
image