Wednesday, May 8 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गेहूं खरीद एक अप्रैल से शुरू करने की मांग

चंडीगढ़ ,27 मार्च (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने गेंहू की खरीद में दस दिन की देरी करने के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुये गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू करने की मांग की।
शिअद के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा तथा डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि फसल की खरीद में देरी की वजह अमरिंदर सरकार का केंद्र के हाथों की कठपुतली बनना है। फसलों की खरीद में देरी से बुवाई के अलावा दस दिनों तक खेतों में अपनी कटी हुई फसल को स्टाॅक करना होगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में कल रात पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के फैसले के अनुसार पार्टी जल्द ही पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर के समक्ष इस मुददे को उठाएगी तथा गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू करने की मांग करेगी ।
शर्मा
वार्ता
image