Thursday, May 2 2024 | Time 03:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का संज्ञान ले चुनाव आयोग :अभय चौटाला

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का संज्ञान ले चुनाव आयोग :अभय चौटाला

ऐलनाबाद, 21अक्तूबर (वार्ता) हरियाणा के सिरसा में ऐलनाबाद सीट पर हो रहे उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने का आग्रह किया।

श्री चौटाला ढाणी शेरा में एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा प्रत्याशी के समर्थन में नेता भारी पुलिस बल के साथ घूम रहे हैं और लोगों में ‘दहशत का माहौल‘ पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि है यह चुनाव पूंजीपतियों और किसान के बीच है जबकि विधानसभा क्षेत्र में 99 फीसदी लोग खेतिहर हैं और सिर्फ एक फीसदी ही पूंजीपति हैं।

इनेलो नेता ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा का सहयोग कर रहे हैं और जिस तरह से चुनावी सभाओं में बयानबाजी कर रहे हैं उससे आशंका पैदा होती है कि मतदान के दिन तक कहीं भाजपा और कांग्रेस एकजुट न हो जाएं।

सं महेश विजय

वार्ता

image