Wednesday, May 8 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल:पहाड़ दरकने से 120 लोग 27 घंटों तक फंसे रह,बीआरओ ने किया बहाल

शिमला 07 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर समेत अन्य जिलों में बीती रात अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। कई घरों, गोशालाओं की छतें उड़ गई हैं। पेड़ गिर गए हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है। इस बीच चंबा से पांगी के लिए निकली 15 गाड़ियों में सवार 120 लोग बीच राह फंस गए। ऐसे में सभी लोग 27 घंटे तक फंसे रहे।
प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश और तूफान से काफी नुकसान हुआ है। तिंदी और पांगी के बीच पहाड़ दरकने से 100 से अधिक लोग फंसे रहे जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि 120 लोग चंबा से पांगी के लिए 15 वाहनों में रवाना हुए थे।
इसी दौरान तिंदी और पांगी के बीच पहाड़ दरकने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
पांगी की ओर से चंबा आने वाली छोटी गाड़ियां तो वापस पांगी के लिए रवाना हो गईं, लेकिन चंबा से पांगी के लिए निकली 15 गाड़ियों में सवार 120 लोग बीच राह फंस गए। ऐसे में सभी लोग 27 घंटे तक फंसे रहे।
इनमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को तिंदी गांव में शरण लेकर ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ी। सूचना मिलने के बाद मशीनरी लेकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल किया। इसके बाद ही लोग पांगी के लिए रवाना हो पाए।
गाहर पंचायत में दो मंजिला मकान की तेज तूफान में छत उड़कर 150 मीटर दूर जाकर गिरी। दो मंजिला मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। परिवार ने पड़ोसियों के घर मे रात गुजारी। भटियात क्षेत्र में छह गोशालाओं की छतें उड़ गईं हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है।
पिछले 24 घंटों में केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 दर्ज किया गया है जबकि शिमला में 9.9, सुंदरनगर में 11.7, भुंतर में 9.7, कल्पा में 5.0, धर्मशाला में 12.2, उना में 17.2, नाहन में 14.1, सोलन में 11.4, मनाली 5.4, मंडी में 12.1, बिलासपुर में 17.0, हमीरपुर में 15.7, कुफरी में 7.2, कुमकुमसेरी में 0.7, नारकंडा में 4.6 और भरमौर में 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं.संजय
वार्ता
image