Monday, Apr 29 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएसपीसीएल के अध्यक्ष बलदेव सिंह सरां के सेवाकाल में विस्तार

जालंधर 28 फरवरी (वार्ता) पंजाब सरकार ने बुधवार को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरां की नियुक्ति अवधि 06 फरवरी-2025 तक बढ़ा दी है।
श्री सरां अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 06 जून-2020 को पीएसपीसीएल सीएमडी के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। राज्य सरकार ने 22 दिसंबर 2020 को बलदेव सिंह सरां को दूसरी बार पीएसपीसीएल का मुख्य प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
पीएसपीसीएल ने अक्टूबर में समाप्त होने वाले वर्ष में पीक सीजन के दौरान 564.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1,880.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। उन्होंने मुख्यमंत्री की राजनीतिक मदद से राज्य के थर्मल संयंत्रों में कोयले की कमी को समाप्त करने के लिए पछवारा कोयला खदान शुरू की। इस साल की शुरुआत में पीएसपीसीएल ने निजी क्षेत्र से जीवीके थर्मल अधिग्रहण कर लिया। बिजली क्षेत्र में चौतरफा सुधार देखा गया है।
ठाकुर अशोक
वार्ता
image