Monday, Apr 29 2024 | Time 17:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब सरकार का बजट गरीब, पिछड़ा वर्ग व महिला हितैषी : कौर

चंडीगढ़, 05 मार्च (वार्ता) पंजाब के कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा मंगलवार को पेश किया गया साल 2024- 25 का बजट गरीबों, आम लोगों, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जातियों, औरतों, बुज़ुर्गों और दिव्यांग वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देने वाला है जिससे इन वर्गों को प्रोत्साहन मिलेगा।
डॉ बलजीत कौर ने बताया कि आज पेश बजट के दौरान बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों और बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं के लिए 5925 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, पोषण अभ्यान, आशीर्वाद स्कीम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पहुंचयोग्य भारत मुहिम के लिए 1053 करोड़ रुपए, जबकि पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा योजना के लिए 260 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
डा. बलजीत कौर ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में बुज़ुर्गों, विधवाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं और अनुसूचित जाति वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए कार्यशील है।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image