Sunday, Apr 28 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ट्रैक साइकिलिंग शुरू

अमृतसर, 05 मार्च (वार्ता) ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप मंगलवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी वेलोड्रोम में शुरू हुई, जिसमें 60 विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक प्रतिभाशाली साइकिल चलाने वालों ने भाग लिया।
खेल विभाग के प्रभारी डॉ. कंवर मनदीप सिंह ने आज विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, जिसमें पुरुषों की चार किमी व्यक्तिगत परस्यूट फाइनल में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के बिलाल ने पहला, माधव विश्वविद्यालय के मूला राम ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के गुरुनूर और महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के राधाकिशन गोदारा ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।
महिलाओं की तीन किमी व्यक्तिगत परस्यूट फ़ाइनल में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की मीनाक्षी और बबन पूजा दानोल ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की पारुल और ज्योति ने तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।
टाइम ट्रायल महिला स्पर्धा में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की अगाशे शशिकला ने पहला, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की विमला ने दूसरा और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की गंगोत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस बीच, पुरुषों की टाइम ट्रायल स्पर्धा में एलपीयू के दविंद्र बिश्नोई विजयी रहे, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की मंजू नाथौ और अजय पाल ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के जितेंद्र ने चौथा स्थान हासिल किया।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image