Monday, Apr 29 2024 | Time 00:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बागवानी विकास मिशन के तहत 17 करोड़ की वार्षिक योजना का अनुमोदन

शिमला, 13 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार जिला समिति की बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिये 17 करोड़ 70 लाख रुपये की वार्षिक योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि यह धनराशि जिला शिमला में बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा किसानों एवं बागवानों को सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिये व्यय की जायेगी। पानी की उपलब्धता दिन-प्रतिदिन एक गंभीर समस्या का रूप ले रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ तीन लाख रुपये की वार्षिक योजना को भी अनुमोदित किया गया, ताकि फसलों
को उचित सिंचाई हो सके।
श्री कश्यप ने जिला में बागवानी को और अधिक बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवक इसे स्वरोजगार के रूप में अपना सके।
विजय.श्रवण
वार्ता
image