Monday, Apr 29 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आप को उखाड़ फेंकने की अपील की

कोटकपुरा/जैतो/20 मार्च (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ( आप) को आगामी लोकसभा चुनावों में राज्यवासियों से हमेशा के लिये उखाड़ फेंकने की अपील की है।
श्री बादल ने कोटकपुरा और जैतो में पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत की जहां उन्हें सभी वर्गों के लोगों से जोरदार समर्थन मिला। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस और आप दोनों से पिछले सात वर्षों के दौरान पंजाब को लूटा है। केवल अकाली दल ही राज्य को विकास के रास्ते पर वापिस लेकर जा सकता है। शिअद ही आज के समय की मांग है और
मैं आपसे राज्य के बेहतर भविष्य के लिये पार्टी का समर्थन करने की अपील करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि बरगाड़ी गांव में भारी समर्थन मिला और उन्होंने वहां सभा को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले सात सालों के दौरान किसानों, युवाओं , अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों और व्यापार और उद्योग सभी को किस तरह से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा,
‘‘ कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया गया। ”
श्री मान ने तबाह हुई फसल के लिये अग्रिम मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन तीन बार फसल बर्बाद होने के बावजूद किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस और आप दोनों सरकारों द्वारा सामाजिक कल्याण लाभ वापिस ले लिये गये, ‘‘ अब हालात ऐसे हो गये हैं कि लाखों लोगों को आटा-दाल और बुढ़ापा पेंशन योजना काट कर दायरे से बाहर कर दिया गया है ताकि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की यात्राओं और चुनाव अभियानों को वितपोषित किया जा सके।’’
कोटकपुरा हलके में सरदार बादल के साथ वरिष्ठ नेताओं में मनतर सिंह बराड़, और जैतों
में सूबा सिंह बादल थे। वहां उन्होंने राज्य में ड्रग के खतरे के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों युवा ड्रग के अत्यधिक सेवन का शिकार हो गये, लेकिन तस्करों को पकड़ने के लिये कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा इसीलिये हो रहा है क्योंकि आप विधायक मासिक शुल्क लेने के कारण पुलिस को तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि कैसे पंजाब के कारोबारियों ने राज्य में निवेश करने के बजाय उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था। उन्होंने कहा,‘‘ कानून व्यवस्था चरमराने और गैंगस्टर राज के कारण पंजाब में नया निवेश नहीं आ रहा है।’’
विजय.श्रवण
वार्ता
image