Tuesday, Apr 30 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शिमला में टैक्सी चालक और बिचौलियों की लूट

शिमला, 26 मार्च (वार्ता) हिमाचल की राजधानी शिमला में पर्यटन सीजन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटकों से टैक्सी चालक बदसलूकी करके मनमाने दाम वसूल रहे हैं। मनमाने दाम वसूलने पर न तो जिला प्रशासन कोई कारवाई कर रहा है और न ही पुलिस विभाग टैक्सी चालकों पर कारवाई कर रहा है।
राजधानी में रिज से जाखू और कुफरी घूमने के लिए टैक्सी वाले मनमाने दाम वसूल रहे हैं। यही नहीं टैक्सी चालक छोटी कारों में केवल दो और तीन सवारियां को ले जाते हैं, जबकि बड़ी गाड़ियों में पांच और छह से अधिक पर्यटकों नहीं बिठाया जाता। इसके पीछे टैक्सी चालकों का तर्क है कि जाखू में गाड़ियां चढ़ती ही नहीं है। इसलिए कम सवारियां बिठाई जाती हैं जबकि असल में टैक्सी चालकों की और विचौलियों की आपसी मिलीभगत के कारण पर्यटकों को लूटने का एक तरीका है। राजधानी में रिट्ज थियेटर से जाखू जाने के लिए टैक्सी चालकों में आपसी होड़ लगी रहती है। बिचौलिए रिज मैदान और लिफ्ट के पास से पर्यटकों को गुमराह करते देखें जा सकतें है। एक टैक्सी चालक 500 रुपये पर्यटकों को बताता है तो दूसरा 400 रुपये में सवारियां ले जाने के लिए मान जाता है।
सोमवार को राजधानी के जाखू के समीप रिचमाउंट में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमे बिचौलिये व टैक्सी चालक पर्यटकों से बदसलूकी करते नजर आ रहे है।
ऐसे कई मामले पर्यटन सीजन में आए दिन हो रहे हैं। वहीं निजी टैक्सी चालक पर्यटकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। पर्यटक भी टैक्सी चालकों के साथ उलझने की बजाए अधिक रुपये दे देते हैं।
उन्होंने टैक्सी चालकों की बतमीजी और ओवर स्पीड के बारे में कई बार पुलिस रिपोर्टिंग रूम में शिकायत की लेकिन इन टैक्सी चालकों पर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई। बन्नी गुलाहट्टी ने कहा कि जाखू में टैक्सियों चालकों की रफ ड्राइविंग और बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों जीवन नरक बन गया हैं।
पर्यटन सीजन के दौरान टैक्सी चालक जिन वाहनों का इस्तेमाल पर्यटकों को घुमाने के लिए कर रहे हैं उनमे अधिकतर वाहन बिना टूरिस्ट परमिट के दौड़ रहें हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या टैक्सियां की उपलब्धता की अपेक्षा काफी कम हैं।
पर्यटक को राजधानी में टैक्सी बुक करवाने के टैक्सी चालक से कमीशन लेते हैं। बिचोलिए प्रति सवारी कमीशन लेते हैं। इसमें एक बिचौलिए का कमीशन 20 से 30 प्रतिशत निर्धारित होता है। बताया जा रहा है कि रिज और लिफ्ट के समीप जितने भी विचौलिये है सभी पर्यटकों को गुमराह कर रहे है। ये विचौलिये पर्यटकों को रिज से रिच माउंट तक केवल दो मिनट का सफर बताते है जबकि रिज से रिच माउंट तक जाते जाते 15 मिनट लग जातें है। लेकिन जैसे ही पर्यटक जाखू रोपवे तक पहुंचता है और रोपवे से जाने की बात करता है तो ये तथा कथित विचौलिये पर्यटकों से बत्तमीजी पर उतर आते हैं।
सं.संजय
वार्ता
image