Monday, Apr 29 2024 | Time 08:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नुक्कड़ नाटक ‘इंकलाब जिंदाबाद’ से दिया देशभक्ति का संदेश

सिरसा, 27 मार्च (वार्ता) विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का मंचन हरियाणा में सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया गया। नुक्कड़ नाटक ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के माध्यम से शहीद भगत सिंह व उनके साथियों द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए किए गए संघर्ष व कुर्बानियों को बखूबी दिखाया गया। नाटक के माध्यम से दर्शकों को देशभक्ति का संदेश देकर उनमें देशप्रेम की भावना को जागृत किया। दर्शकों ने प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का आनंद ही नहीं लिया, बल्कि खूब सराहना भी की।
युवा नाटक निर्देशक कर्ण लढा ने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में केएल थियेटर प्रोडक्शन्स और जेसीडी रंगशाला के कलाकारों द्वारा आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया। आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर इंकलाब की आवाज बनने वाले अमर शहीदों को हम सभी सदैव याद रखें व उनके इतिहास को जानें वहीं देश के प्रति कत्र्तव्यों को समझते हुए राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी विशेष भूमिका अदा करें। रंगमंच एक ऐसा माध्यम है, जो आम जनता को हमारी देश की पौराणिक संस्कृति, कला-साहित्य और इतिहास से अवगत करवाता है। रंगमच केवल आपका-हमारा मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि चिंतन करने पर विवश करता है कि आज समाज में जो भी कुरीतियां हैं, उनका सामना करते हुए उनको खत्म कैसे किया जाए? आज युवा पीढ़ी को रंगमंच से केवल जुडऩे ही नहीं, बल्कि उसे अपने अंदर पूरा धारण की जरूरत है क्योंकि रंगमंच व्यक्ति की अभिव्यक्ति का विकास करता है, उसमें सही-गलत को चुनने और साहस से अपनी बात कहने का हौंसला प्रदान करता है। युवा पीढ़ी और उनके अभिभावकों से विशेष आग्रह है कि वे मोबाइल, टेलीविजन, सोशल मीडिया काल्पनिक जिंदगी से बाहर आकर रंगमच की वास्तविक दुनियां से जुड़ें।
सं.संजय
वार्ता
image