Thursday, May 9 2024 | Time 10:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वायरल वीडियो को लेकर विवाद

चंडीगढ़, 01 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में होशियारपुर जिले के गढ़शंकर से वायरल एक वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया है और ट्रैकिंग हेट अगेन्स्ट सिक्ख ने पुलिस, प्रशासन से शिकायत की है।
सोमवार को संगठन ने ‘एक्स’ पर लिखी पोस्ट में अधिकारियों का ध्यान उस वीडियो की तरफ आकर्षित किया जिसमें एक धार्मिक समारोह में दो लोगों को सिखों का स्वांग रचकर (नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर) नाचते हुए दिखाया गया है। संगठन के अनुसार वीडियो कपिल मल्होत्रा नामक शख्स ने फेसबुक से लाइव प्रसारित किया था।
संगठन का आरोप है कि वीडियो अपमानजनक है और पुलिस और प्रशासन को तुरंत उनके खिलाफ यह कार्यवाही करनी चाहिए, जिन्होंने इस तरह सिख वेशभूषा का मज़ाक उड़ाया है।
ट्रैकिंग हेट अगेन्स्ट सिक्ख ने यह आरोप भी लगाया कि घटना दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की साजिश भी हो सकती है खासकर ऐसे महुल में जब सिखों के खिलाफ घृणा अभियान बढ़ रहे हैं।
होशियारपुर पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि शिकायत तत्काल कार्यवाही के लिए गढ़शंकर पुलिस स्टेशन को भेज दी गयी है।
महेश.श्रवण
वार्ता
image