Thursday, May 9 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला ने 1901 डिब्बों का रिकॉर्ड निर्माण कर स्थापित किया कीर्तिमान

कपूरथला, 02 अप्रैल (वार्ता) रेल डिब्बा कारखाना (आरसीएफ) कपूरथला के कर्मचारियों ने वर्ष 2023-24 के दौरान 1901 डिब्बों का निर्माण करके उच्चतम वार्षिक कोच उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही मार्च 2024 में 207 डिब्बे तथा 208 शैल बना कर अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन भी अर्जित किया है।
गत वर्ष आरसीएफ ने कई नये उत्पादों का निर्माण कर देश में विशेष ख्याति प्राप्त की है जिसमें कश्मीर वैली के एलेक्ट्रिफाईड ट्रैक में चलने वाले थ्री फेज मेमू कोच तथा उधमपुर - श्रीनगर - बारामुला सेक्शन के लिये राजधानी डिब्बों का निर्माण शामिल है ।
इस वर्ष थ्री फेज मेमू कोच के 41 रेक बनाकर आरसीएफ ने न केवल सर्वश्रष्ठ उत्पादन हासिल किया है बल्कि पिछले वर्ष के 25 थ्री फेज मेमू रेक के निर्माण की तुलना में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 में आरसीएफ में 734 ए सी थ्री टियर इकॉनामी डिब्बों सहित 1217 एयर कंडीशन्ड डिब्बों का निर्माण हुआ। नॉन ऐ सी क्लास में 216 एल एच बी स्लीपर , 98 दीन दयालु और 316 थ्री फेज मेमू डिब्बे शामिल है। वर्ष 2022-23 के 1651 डिब्बों के उत्पादन के मुकाबले वर्ष 2023-24 में आर सी एफ ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। बढ़े हुए कोच उत्पादन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में भी विस्तार किया गया है जिसमें वन्दे भारत डिब्बों की शेड शामिल है।
कोच निर्माण में अनेक उपलब्धियों के अतिरिक्त वर्ष 2023-24 में आर सी एफ ने 4301 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड इशू के साथ सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टर्नओवर अनुपात हासिल किया है। स्क्रैप की सेल में रेलवे बोर्ड द्वारा दिए 20 करोड़ रुपये के टारगेट को पार करते हुये 21.48 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड स्क्रैप बिक्री की है।
आरसीएफ के महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हमें कोच निर्माण का आंकड़ा 2500 से पार ले जाना है और यह लक्ष्य प्राप्त करना कोई कठिन कार्य नहीं है। इस नये वर्ष में आर सी एफ को वन्दे मेट्रो, वन्दे भारत स्लीपर , हाई स्पीड स्वचालित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन , स्वचलित इंस्पेक्शन कार तथा अमृत भारत ट्रेन के लिये नये डिब्बे बनाने हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आर सी एफ अपने तकनीकी कौशल तथा दृढ़ निश्चय से इस काम को तय समय के भीतर अवश्य कर पायेगा। ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image