Tuesday, Apr 30 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


16,558 फुट ऊंचा शिंकुला दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल

शिमला, 05 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दारचा पदुम नीमू सड़क के बीच पड़ने वाले 16558 फुट ऊंचे और कई फुट बर्फ की मोटी परत चढ़े शिंकुला दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है।
बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आर के साहा ने हरी झंडी दिखाकर दर्रा से वाहनों को जांस्कर घाटी की ओर रवाना किया। 13 बीआरटीएफ, 126 आरसीसी और योजक परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर योजक परियोजना के मुख्य अभियंता ने कहा कि बीआरओ के जवानों की कठिन मेहनत के चलते शिंकुला दर्रा बहाल हुआ है। जवानों ने 20 से 25 फुट बर्फ की मोटी परत को माइनस तापमान में लगातार काम करते दारचा पदुम निमू सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया है।
उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क के खुल जाने से पर्यटन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव रहेगा। उन्होंने कहा कि लेह के लिए यह सबसे सुगम रोड है।
सं.संजय
वार्ता
image