Thursday, May 9 2024 | Time 09:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैनी की फतेहाबाद रैली का विरोध करने पहुँचे किसानों को हिरासत में लिया

हिसार, 05 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की शुक्रवार को फतेहाबाद के रतिया की अनाज मंडी में रैली का विरोध करने हेलिपैड पर पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ, भाकियू एकता उगराहां आदि किसान जत्थेबंदियों ने रतिया से चार किलोमीटर दूर बुढ़लाडा मार्ग पर हेलीपैड के निकट धरना शुरू कर दिया। वह हाथों में काले झंडे लिये हुये थे। सुरक्षा की दृष्टि से वहाँ पुलिस तैनात थी जिसने मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गयी।
सभा में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर दिये हैं। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ़्त मुफ्त कनेक्शन और गैस सिलेंडर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना है, इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
image