Thursday, May 9 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कच्चे कर्मियों का सरकार कर रही है शोषण : संघ

भिवानी, 07 अप्रैल (वार्ता) सर्व कर्मचारी संघ ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के विभागों में वर्षों से कार्यरत एक लाख 70 हजार कच्चे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।
संघ के जिला कमेटी प्रधान सूरजभान जटासरा ने यहाँ जारी बयान में आरोप लगाया कि दिन-रात काम करने वाले इन कच्चे कर्मियों को 20-25 साल नौकरी उपरांत भी न सिर्फ पक्का नहीं किया गया बल्कि इन्हें वेतन में बढ़ोतरी, महंगाई भट्ट, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भ नहीं मिलती।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षो से सभी महकमों के कच्चे ही नहीं पक्के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत्त हैं लेकिन सरकार ने किसी की भी कोई सुनवाई नहीं की, बल्कि कई मौकों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बलप्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा और संघ लोकसभा चुनाव और छह महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों के सम्मेलन आयोजित करेगा और आंदोलन के दूसरे चरण में गाँव-गाँव जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता के बीच अपनी बात पहुंचाई जाएगी।
भिवानी में सम्मेलन नौ अप्रैल को बवानीखेड़ा, 10 को कैरू, 12 को लोहारू व 16 अप्रैल को बहल में किया जाएगा।
सं.महेश.संजय
वार्ता
image