Thursday, May 9 2024 | Time 15:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भीमा कोरेगाँव षड्यन्त्र मामले के सभी कैदियों को रिहा किया जाये: पीयूडीआर

चंडीगढ़, 08 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स यूनियन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स ने प्रोफेसर शोमा सेन की उच्चतम न्यायालय के जमानत मंजूर करने के निर्णय का स्वागत करते हुये छह साल पुराने भीमा कोरेगाँव षड्यन्त्र मामले में अन्य सभी कैदियों को भी रिहा किये जाने की मांग की है
पीयूडीआर के सचिव जोसेफ मथई और परमजीत सिंह ने यहाँ जारी बयान में कहा कि लगभग छह साल जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा होने वाली प्रो. सेन से पहले आनंद तेलतुंबड़े, वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा की उच्चतम न्यायालय से जमानत मंजूर हो चुकी है। गौतम नवलखा और महेश राऊत को भी बंबई उच्च न्यायालय से जमानत मंजूर
हो चुकी है। स्टेन स्वामी की जेल में ही मौत हो चुकी है। मामले में नौ आरोपी अभी जेल में हैं। पीयूडीआर ने कहा कि इनकी जमानत याचिकाओं पर त्वरित सुनवाई होनी चाहिये। पीयूडीआर ने उच्चतम न्यायालय से यह अनुरोध भी किया है कि जमानत की शर्तों पर भी विचार किया जाये, जिनसे कि उन्हें घूमने-फिरने की आजादी और निजता पर अंकुश लगता है।
महेश.श्रवण
वार्ता
image