Thursday, May 9 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्वास्थ्य जांच कैंप में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

सिरसा, 09 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में हृदय, शुगर एवं अस्थमा रोगियों की नि:शुल्क ओपीडी के साथ-साथ शुगर व ईसीजी टेस्ट की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि इस शिविर में रोगियों की एच.बी., शुगर जांच, ई.सी.जी. व ओ.पी.डी. की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर में 55 रोगियों का चेकअप किया गया तथा उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इस शिविर में आए हुए व्यक्तियों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान डा. दिनेश गिजवानी, हार्ट स्पेशलिस्ट व अस्पताल स्टाफ राकेश कुमार, बलविन्द्र, सुमन व अजय नर्सिंग स्टॉफ द्वारा रोगियों की जांच की गई। इस शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी व उप अधीक्षक पवन राणा भी उपस्थित थे।
सं.संजय
वार्ता
image