Wednesday, May 1 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उन्नीस अप्रैल से एक जून तक एक्जिट पोल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

शिमला, 09 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मंगलवार को बताया कि चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 12 राज्यों के 25 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों तथा लोकसभा चुनावों को लेकर 19 अप्रैल से एक जून तक एक्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
श्री गर्ग ने कहा कि वर्तमान लोकसभा के साधारण निर्वाचन के साथ-साथ आयोजित करवाए जाने वाले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभाओं के साधारण निर्वाचन, 2024 एवं 12 राज्यों सहित 25 विधानसभाओं के उप-निर्वाचनों के दृष्टिगत 19 अप्रैल, 2024 को प्रातः 7 बजे से 01 जून, 2024 को सायं 06.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का आयोजन करने और प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी प्रकार के अन्य प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।
सं.संजय
वार्ता
image