Thursday, May 9 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसजीपीसी की संस्थाओं पर ‘खालसाई निशान’ फहराये जायेंगे: धामी

अमृतसर, 10 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब से ‘पंज सिंह साहिबों’ के 13 अप्रैल 2024 को 325वें खालसा स्थापना दिवस के अवसर पर दिये गये प्रत्येक सिख को ‘खालसाई निशान साहिब’ फहराने के आदेश का स्वागत करते हुये एसजीपीसी द्वारा प्रबंधित संगठनों और संस्थानों में इसे पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश जारी किये हैं।
एडवोकेट धामी ने बुधवार को कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 में बैसाखी के
दिन खालसा पंथ की स्थापना कर सिखों को एक अनूठी और अद्वितीय पहचान दी और सामाजिक समानता और मानवाधिकारों की स्वतंत्रता का मार्ग भी दिखाया। इस महान दिन के 325वें वर्ष के अवसर पर पंज सिंह साहिबों द्वारा राष्ट्र को खालसाई निशान झुलाने का आदेश बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि खालसा स्थापना दिवस जहां पंथ का उत्सव दिवस है, वहीं यह हमारी मौलिक विशिष्टता, अद्वितीयता और पहचान को चिह्नित करने का भी दिन है, इसलिए श्री अकाल तख्त साहिब से वैश्विक सिख समुदाय को 13 अप्रैल 2024
को खालसाई निशान साहिब को अपने घरों पर लगाने के आदेश से सिख समुदाय में उत्साह पैदा होगा।
एडवोकेट धामी ने कहा कि इस दिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रबंधित संगठनों और संस्थानों में खालसाई निशान साहिब फहराया जायेगा।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image