Thursday, May 9 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर जिले में 5.18 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य: डाॅ अग्रवाल

भोगपुर/ जालंधर, 12 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में जालंधर के उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल
ने शुक्रवार को भोगपुर की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाते हुये कहा कि रबी मंडीकरण सीजन 2024 के दौरान गेहूं की फसल की खरीद के लिए जालंधर जिले में 5.18 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिये सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिये 106 खरीद केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 80 स्थायी मंडियां और 26 अस्थाई खरीद केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले की सभी मंडियां अलग-अलग खरीद एजेंसियों को आवंटित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है और खरीद के बाद समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा, जिसके लिये संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image