Thursday, May 9 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में 31हजार से अधिक की जुआ व सट्टा राशि सहित आठ लोग गिरफ्तार

सिरसा, 14 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला की सीआईए स्टॉफ, सिरसा तथा स्पेशल स्टॉफ ,सिरसा व एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करते हुए आठ लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 31,145 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए की पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान डिंग थाना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव कोटली क्षेत्र में कुछ लोग सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस पार्टी ने गांव कोटली में दबिश देकर 6 लोगों को 25 हजार 600 की जुआ राशि के साथ काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओमप्रकाश पुत्र बुधराम, सुनील पुत्र रतनलाल ,राधेश्याम पुत्र मोहनलाल निवासी कोटली, नरेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी हुडा सेक्टर 20 सिरसा ,रमेश पुत्र हरिश्चंद्र निवासी गांव वेदवाला ढाणी व रविंद्र पुत्र बनवारी लाल निवासी सरस्वती कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।
वहीं स्पेशल स्टॉफ की एक टीम ने गांव शाहपुर बेगू से एक व्यक्ति को 3470 की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार निवासी गांव शाहपुर बेगू के रूप में हुई है । जबकि एंटी नारकोटिक्स सेल ,सिरसा पुलिस टीम ने शिव चौक सिरसा क्षेत्र से रोशन पुत्र रामस्वरूप निवासी खालसा स्कूल वाली गली गुरु नानक नगर, सिरसा को सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाई वाली करते हुए 2075 की सट्टा राशि के साथ काबू किया है । गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत संबंधित थानों में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।
सं.संजय
वार्ता
image