Friday, May 3 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नैना देवी में अष्टमी की धूम, सुबह से लगा श्रद्धालुओं का तांता

बिलासपुर, 16 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में मंगलवार को अष्टमी की धूम है। माता श्री नैना देवी के दरबार में अष्टमी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इस उपलक्ष्य पर जहां श्रद्धालु माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं माता के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली जा रही हैं। इस शुभ अवसर पर कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवा रहे हैं।
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अष्टमी पूजन का विशेष महत्व है। कहते हैं कि माता को अष्टमी का दिन सर्वप्रिय है इसीलिए श्रद्धालु अष्टमी के दिन माता की पूजा अर्चना करते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से पुलिस एवं प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए है और श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुपों में रोका जाता है। लाइनों में श्रद्धालुओं को माता के दरबार में दर्शनों के लिए भेजा जाता है।
मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस होमगार्ड के जवान एवं एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात किए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
सं.संजय
वार्ता
image