Thursday, May 2 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में डोडा पोस्त सप्लाई करने आई पंजाब की तीन महिलाएं गिरफ्तार

सिरसा 18 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए तीन महिलाओं को 11 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इन महिलाओं की पहचान जसप्रीत कौर पत्नी जसकरण सिंह निवासी गांव डबवाली, मनदीप कौर पत्नी जालौर सिंह निवासी महराज हाल किराएदार बस स्टैंड के पीछे बठिंडा व प्रकाशकोर पत्नी सुखा सिंह निवासी गली नंबर-6 रामपुरा फूल जिला बठिंडा, पंजाब के तौर पर हुई है।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह फसल कटाई का सीजन होने के कारण सिरसा जिला में नशा की मांग बढ़ी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इन्चार्ज राकेश कुमार पुनिया ने बताया कि हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम एएसआई गुरलाल सिंह के साथ जो नशा पड़ताल के सम्बन्ध में अंबेडकर चौक के पास मौजूद थी। तभी परशुराम चौक की तरफ से तीन महिलाएं अपने हाथों में बैग लिए अंबेडकर चौक की तरफ पैदल आती दिखाई दी जो पुलिस की गाड़ी खड़ी देखकर एकदम तीनों महिलाएं वापस मुड़कर तेज तेज कदमों से चलने लगी। शक के आधार पर तुरंत महिला पुलिस ने तीनों महिलाओं से पीछे मुड़ने का कारण पूछा तो महिलाएं घबरा गई और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर महिलाओं के बैगो की तलाशी ली गई तो तीनों महिलाओं के बैंगो में डोडा पोस्ट बरामद हुआ। जिनका कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर पहली महिला के बैग में पांच किलो डोडा पोस्त , दूसरी महिला के बैग में चार किलो डोडा पोस्त और तीसरी महिला के बैग में दो किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सिरसा यूनिट के इंचार्ज इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने बताया की आरोपी महिलाओं का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जसप्रीत कौर पत्नी जसकरण सिंह वासी गांव डबवाली, दूसरी महिला ने अपना नाम मनदीप कौर पत्नी जालौर सिंह निवासी महराज हाल किराएदार बस स्टैंड के पीछे बठिंडा एवं तीसरी महिला ने अपना नाम प्रकाशकोर पत्नी सुखा सिंह निवासी गली नंबर 6 रामपुरा फूल जिला बठिंडा, पंजाब का बताया है । जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
संं.संजय
वार्ता
image