Sunday, May 5 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुलिस ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया बनाए रखने के प्रयास किए तेज

शिमला, 21 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने चुनावों के मद्देनजर, पुलिस विभाग ने निष्पक्ष और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इन प्रयासों के तहत, पुलिस ने नशीली दवाओं और शराब से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत सक्रिय कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात नशा तस्करों व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा रविवार सुबह नौ बजे तक 1,95,48,016 रूपये के नशीले पदार्थ व 1,28,14,284 रूपये की अवैध शराब बरामद की गई है।
एनडीपीएस बजे के अंर्तगत 234 अभियोग दर्ज किये गए है, जिसमें 34.65 किलोगा्रम चरस, 1528.74 ग्राम हैरोइन, 28170 नशीली दवाईयां, 152996 अफीम के पौधे, 4747 ग्राम गांजा व 6.09 ग्राम स्मैक जब्त की गई हैं इसके अतिरिक्त के अंर्तगत 655 अभियोग दर्ज किए गए हैं जिसमें 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब तथा 1059 लीटर बीयर जब्त की गई है।
इसके अतिरिक्त 24,76,365 रूपये की नगदी व 10,75,760 रूपये की अन्य बहुमुल्य वस्तुए भी बरामद की गई है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी आर्रम लाईसेंस बिपेन को जमा करवाने हेतू समस्त पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं व समस्त जिलों में लाईसेंस बिपेन को जमा करवाने हेतू विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत प्रदेश भर में सुबह 6 बजे तक 72.2 प्रतिशत को जमा कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा दं0प्र0सं0 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 179 मामलों में निवारक कार्यवाही के तहत कार्यवाही की है, जिनमें 349 व्यक्तियों को किया गया है ताकि चुनाव के दौरान संभावित उपद्रवीयों पर अंकुष लगाकर चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
संदेहास्पद गतिविधियों की निगरानी हेतू खुफिआ तन्त्र विकसित किया गया है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है व पड़ोसी व राज्यों के साथ समन्वय भी स्थापित किया जा रहा है।
सं.संजय
वार्ता
More News
सात मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति

सात मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति

05 May 2024 | 6:35 PM

शिमला, 05 मई (वार्ता) चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में सात मतदान केंद्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी है।

see more..
भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित कियाः सुक्खू

भाजपा ने प्रदेश की संस्कृति को कलंकित कियाः सुक्खू

05 May 2024 | 6:33 PM

शिमला, 05 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में ख़रीद-फरोख्त की राजनीति शुरू कर राज्य की संस्कृति को कलंकित किया है।

see more..
सैलजा ने  रतिया के गांवों का दौरा कर वोट की अपील की

सैलजा ने रतिया के गांवों का दौरा कर वोट की अपील की

05 May 2024 | 6:29 PM

चंडीगढ़/रतिया, 05 मई (वार्ता) हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया समूह) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने रविवार को रतिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर वोट की अपील की।

see more..
image