Saturday, May 4 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोहिंदर सिंह के पी शिरोमणि अकाली दल में शामिल

जालंधर 22 अप्रैल (वार्ता) पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी सोमवार को सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गये। इस अवसर पर श्री केपी को इस आरक्षित हलके से अकाली दल के पार्टी उम्मीदवार के
रूप में भी नामित किया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि श्री केपी एक ईमानदार राजनेता है, जिन्होंने नागरिक समाज के साथ-साथ दलित समाज के लिये भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस हलके में श्री केपी की विश्वसनीयता के कारण अकाली दल को बहुत फायदा होगा। ’’
इस अवसर पर अपने आवास पर आयोजित समारोह में श्री केपी ने कहा कि वह पूर्ववर्ती अकाली दल के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान सुखबीर सिंह बादल द्वारा किये गये रिकार्ड बुनियादी ढ़ांचे के विकास से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होने अकाली दल में शामिल होने का फैसला इसीलिये लिया, क्योंकि यह एकमात्र पार्टी ही पंजाब के रुके हुये मुद्दों का समाधान करने के लिये प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा,‘‘ इसके अलावा मुझे लगता है कि आज के राजनीतिक माहौल में केवल एक क्षेत्रीय पार्टी ही पंजाबियों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। ’’
अकाली दल अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीति की निंदा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री को अल्पसंख्यकों के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिये था। उन्होंने कहा कि एक धार्मिक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की भाजपा की नीति देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित पार्टियों के विपरीत, जो वोट हासिल करने के लिये एक धर्म को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं, लेकिन अकाली दल ने पंजाब में ऐसा कभी नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा को अकाली दल से सीखना चाहिये। हमारे कार्यकाल के दौरान हमारा शांति और साम्प्रदायिक सदभाव का ही एजेंडा था। इसी कारण से विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के सदस्यों का शिरोमणि अकाली दल में पूर्ण विश्वास है। ’’
श्री बादल ने यह भी बताया कि पंजाब में विकास तभी हुआ, जब अकाली दल सत्ता में था। उन्होंने कहा कि सभी फ्लाईओवर, सड़क विस्तार और आधुनिक सीवरेज सुविधायें पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार के दौरान ही स्थापित की गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image