Saturday, May 4 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा की मंडियों में 218631 टन गेहूं की खरीद

सोनीपत, 22 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा की विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों में रविवार रात
तक 218631 टन गेहूं की आवक हो चुकी है।
उपायुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है। मंडियों में पहुंचे 218631 गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 65314 टन, हैफेड 91030 टन, एचडब्ल्यूसी 53357 तथा एफसीआई ने 8930 टन गेहूं की खरीद की है।
उन्होंने बताया कि बरोदा खरीद केंद्र पर 1300 टन, भैंसवाल 730 टन, बिचपड़ी 195 टन, दतौली 4044 टन, फरमाणा 3781टन, गन्नौर मंडी में 22767 टन, गोहाना में 75480 टन, कासंडी 4430 टन, कथूरा 3615 टन, खानपुर 5273 टन, खरखौदा 27450 टन, मुण्डलाना 4150 टन, मुरथल 7329 टन, नाहरा 5280 टन, पुगथला 11457 टन, पुरखास 6247 टन, रूखी 2770 टन, सनपेड़ा 6940 टन, सोनीपत साइलो पर 5149 टन तथा सोनीपत मण्डी में 20244 टन गेहूं की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि 218631 टन गेहूं को 13512 किसान लेकर आये हैं और गेहूं की खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गयी है।
सं.विजय.श्रवण
वार्ता
image