Thursday, May 9 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में खरीदे गये गेहूं का उठान 177 प्रतिशत के आंकड़े के पार

अमृतसर, 24 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में अमृतसर के जिला उपायुकत घनशाम थोरी ने बुधवार को कहा कि मंगलवार शाम तक 72 घंटों में खरीदे गये गेहूं का औसत उठाव 177 प्रतिशत हुआ। इसमें से खरीद एजेंसी पनसप ने 290 प्रतिशत, पनग्रेन ने 176 प्रतिशत, मार्कफेड ने 174 प्रतिशत और पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन ने 112 प्रतिशत गेहूं की खरीद 72 घंटों में हासिल कर ली है।
श्री थोरी ने गेहूं की खरीद का जायजा लेने के लिये मजीठा मंडी का दौरा किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे मंडियों में सूखा गेहूं लेकर आयें, ताकि एजेंसियां 24 घंटे के भीतर गेहूं खरीदकर उठान कर सकें। उपायुक्त ने गेहूं की निर्धारित समय सीमा के भीतर तेजी से खरीद और उठान की आवश्यकता पर बल दिया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image