Sunday, May 5 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नियमों का उल्लंघन करने वाली दो स्कूल बसें जब्त

नवांशहर, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में नवांशहर जिले की बाल संरक्षण अधिकारी कंचन अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल बसों की जांच दौरान बलाचौर और नवांशहर में 20 स्कूल बसों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 10 बसों का चालान किया गया बलाचौर में दो स्कूल बसें जब्त कर ली गयीं।
कंचन अरोड़ा ने बताया कि इन स्कूल बसों में महिला अटेंडेंट नहीं मिलीं, कई बसों में चालकों के पास लाइसेंस और वाहन के कागजात नहीं थे, इसके साथ ही कुछ बसों में सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में नहीं थे। कई बसों में स्पीड गवर्नर भी नहीं लगे थे।
एटीओ रमनदीप ने कहा कि अगर कोई भी स्कूल बस सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पायी गयीं तो संबंधित स्कूल प्रबंधन और चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते
हुये 30 अप्रैल तक स्कूल बसों को अपडेट करने की अपील की ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image